आम जीवन में आराम का प्राकृतिक माध्यम नहीं है।वास्तु शास्त्र के अनुसार बैडरूम बनाने के लिए दक्षिण दिशा का प्रयोग करना सबसे अधिक लाभकारी माना गया है।यदि किसी व्यक्ति को नींद ना आने की समस्या हो उसे बेवजह और शांति महसूस होती हो तो उसका अर्थ यह है कि दिशा क्षेत्र असंतुलित है।केवल इस दिशा छेत्र को संतुलित करने से पहचान यह मानसिक शांति और अच्छी नींद की प्राप्ति होती है।
धन और अवसर के जॉन उत्तर में बना बैडरूम इसमें रहने वाले के कैरियर के लिए बहुत अच्छा फल लेकर आता है जिस व्यक्ति का बेडरूम इस दिशा क्षेत्र में है वह कभी भी लंबे समय तक बिना काम किए नहीं रहता यहां तक कि वे बेपरवाह और आलसी व्यक्ति भी अच्छे कमाई कर सकता है।
स्वास्थ्य और आरोग्य के दिशा क्षेत्र उत्तर उत्तर पूर्व में बना बेडरूम प्रतिरक्षा प्रणाली को कमजोर करने के साथ ही कफ संबंधित समस्याओं का कारण बनता है हालांकि इस तरह का बेडरूम बीमार व्यक्ति को राहत पहुंचाता है अभी उससे कुछ समय के लिए यहां शिफ्ट किया जाए।
उत्तर पूर्व में बना बेडरूम में सोने से परहेज करना चाहिए क्योंकि यह मन को भ्रमित करता है और व्यक्ति को चिड़चिड़ा बना देता है यहां सोने वाले लोगों में धीरे-धीरे याददाश्त की कमी भी होने लगती है कई मामलों में इस जोन में बेडरूम में सोने वाले लोग को पागलपन से भी पीड़ित पाया गया है।
मनोरंजन के जोन पूर्व उत्तर पूर्व में बना बेडरूम यहां सोने वाले लोगों में आनंद अंदरूनी खुशी और अर्थपूर्ण जीवन जीने का एहसास लेकर आता है इस बेडरूम में सोने वाला व्यक्ति कभी भी अपने बीते समय को लेकर चिंता नहीं करता इसलिए यह बेडरूम बुजुर्गों के लिए सही है।
सामाजिक संपर्क के इस जोन में बेडरूम व्यक्ति जब सोता है तो उससे अपने खोल से बाहर निकल आता है और अधिक सामाजिक बनता है। तो राजनीतिक जीवन जीने वालों को इस जोन में अच्छा रहता है।
उत्कंठा के दिशा क्षेत्र पूर्व दक्षिण पूर्व में बने बेडरूम में सोने वाला व्यक्ति हमेशा चिंतित रहता है यह व्यक्ति हर छोटी बातों पर विश्लेषण करने में लग जाता है वह चीजों को आसानी से जाने नहीं देता है और इस वजह से उसके रिश्तो में परेशानी आती है और वह हाइपरटेंशन का रोगी भी बन जाता है।
अग्नि के दिशा क्षेत्र दक्षिण पूर्व में बने बेडरूम में अभी कोई व्यक्ति होता है तो वह व्यापार में बेवजह आक्रामक होता है और कई बार छोटी-छोटी बातों पर गुस्सा करने की उसकी आदत में शामिल हो जाती है रुपयों को लेकर उसके मन में बहुत लालच रहता है।
शक्ति और आत्मविश्वास के दिशा दक्षिण दक्षिण पूर्व में सोने वाला व्यक्ति की मानसिक और शारीरिक परिस्थिति मजबूत हो जाती है। यदि बेडरूम अपव्यय और विसर्जन के जोन दक्षिण दक्षिण पश्चिम में होगा तो आपको महसूस होगा कि आपके जीने का कोई अर्थ ही नहीं है इसलिए इस जोन में बेडरूम बनवाने और सोने से परहेज करना चाहिए।
संबंधों और जुड़ाव और दक्षता के जोन दक्षिण पश्चिम में सोने वाला व्यक्ति लगातार नए कौशल को प्राप्त करने की सोचता है और पुराने को पहना करता रहता है वह अपने परिवार का भी भरपूर ध्यान रखता है।
पश्चिम दक्षिण पश्चिम दिशा क्षेत्र में बना हुआ बेडरूम व्यक्ति के लिए बढ़िया रहता है, जो शेयर मार्केट के खतरे के लिए तैयार रहता है है और जिंगदी में आगे जाना है तो इस जॉन में बना बेडरूम जीवन के हर क्षेत्र में लाभ और धन की प्रगति के लिए श्रेष्ठ कर है।
पश्चिम उत्तर पश्चिम जीवन में कोई भी बेडरूम नहीं होना चाहिए यह जॉन डिप्रेशन का है और यह स्थान कोप भवन के लिए उचित है जिसमें व्यक्ति किसी से रूठ जाता है तो रहता है।
सहयोग और बैंकिंग के जॉन उत्तर पश्चिम में सोने वाला व्यक्ति प्रबंधन और ग्राहक के बीच बेहतरीन मोलतोल करने वाला बन जाता है यह उन लोगों के लिए लाभकारी है जिन्हें बैंक या संस्था से लोन फंडिंग या आर्थिक मदद की जरूरत रहती है।
आकर्षण और सेक्स का जोन उत्तर उत्तर पश्चिम नवविवाहित दंपति का लिए बहुत बेहतर है जिनकी जल्द ही शादी होने वाली है। 10 या 12 साल के बच्चों को इस बेडरूम में सोने की इजाजत नहीं देनी चाहिए।

Commentaires