top of page

Vastu Shastra

The Science Behind Your House.

Liquor, Tobbaco, Drugs Addition

Writer's picture: Dharrm AstrologyDharrm Astrology

अगर आपके घर का कोई व्यक्ति सराब, तंबाकू, और ड्रग्स का आदी हो गया है तो नीचे दिए गए उपाय जरूर करे।

अगर आपके घर का मेन डोर या और कोई डोर W 7 में आता है तो वो इस घर के व्यक्ति को कोई भी मादक द्रव्यों, पदार्थों से सुख को प्राप्त करने की कोसिस करता है।


वेस्ट नॉर्थ वेस्ट जोन में आपके घर का कोई व्यक्ति सोता है तो उसे भी ये प्रॉब्लम आ सकती है।


साउथ साउथ बेस्ट जोन विषर्जन और अपव्यय का है।तो उस घर में को व्यक्ति एडिक्ट है उसी चीज का फोटो या तो वो चीज को साउथ साउथ वेस्ट जोन में लगा दीजिए या तो फिर उस चीज को वह और रखिए।


इस उपाय से वो व्यक्ति उस चीज से नफ़रत करने लगेगा और छोड़ देगा। क्यों कि विषर्जन और अपव्यय के जोन में को राखी चीज का विषर्जन और अपव्यय कराएगी।


और अगर वेस्ट नॉर्थ वेस्ट में जो व्यक्ति सो रहा है तो उसका बेड आप नॉर्थ डायरेक्शन में करवा दीजिए।


साउथ वेस्ट जोन में अपने पित्रुओ का फोटोफ्रेम गोल्डन फ्रेम में बनवा कर लगा दीजिए जिस से आपको अपने पितृ से मदद मिलेगी। और घर वाला से भी सपोर्ट प्राप्त होगा।


साथ में ईस्ट नॉर्थ जोन से खराब पड़ा हुआ सामान हटके वह पे टेंपल प्रथापित कीजिए और साथ में एक बड़ा सा वुडन का पिरामिड भी वहा लगा दीजिए जिस से उस व्यक्ति की सोच बदलेगी।


और W 7 का डोर अगर हो तो उसे व्हाइट कलर कि रेडियम टेप से पूरा दूर बन्ध कीजिए।


ये उपाय करने के बाद आप इस व्यक्ति को ये एडिक्शन से छुटकारा मिल जाएगा।

और साथ में थोड़ा सा मेडिटेशन भी करवाइए।



Comments


  • Facebook Social Icon
  • Instagram Social Icon
  • Blogger Social Icon
bottom of page