top of page

Vastu Shastra

The Science Behind Your House.

Toilet Effects

  • Writer: Dharrm Astrology
    Dharrm Astrology
  • Nov 27, 2018
  • 3 min read

यदि शरीर में विसर्जन की प्रक्रिया ठीक तरह से न हो तो शरीर अपने कार्य करने में सक्षम नहीं हो पाता है। दक्षिण-दक्षिण-पश्चिम चीन उस विषय की गतिविधि को संचालित एवं प्रभावित करता है। इसलिए यहां शौचालय का होना एक आदर्श स्थिति है। वास्तु के अनुसार मकान के उत्तर जोन में बना शौचालय के कैरियर संबंधी परेशानियां उत्पन्न करता है इस जोन में बने शौचालय वाले घरों में रहने वाले लोगों को धन कमाने का अवसर बहुत कम मिलता है और वे अपने जीवन में आगे भी नहीं बढ़ पाते।

उत्तर उत्तर पूर्व जोन में बना शौचालय रोग प्रतिरोधक क्षमता को कमजोर बना देता है किस जोन में बने शौचालय का प्रयोग करने वाले लोग मौसमी बीमारियों की वजह से लगातार बीमारी जेलते रहते हैं और ठीक होने में उन्हें अधिक समय लगता है।


ईस्ट नॉर्थ ईस्ट जोन में बना शौचालय व्यक्ति को थकान और भारीपन महसूस कराता है। क्योंकि वह जॉन आपके जीवन में मनोरंजन और ताजगी को संचालित करता है इसलिए इस जॉन में शौचालय होने से मनोरंजन विशर्जित हो जाता है और व्यक्ति को कभी ताजगी का अहसास नहीं होता है। कब्ज की शिकायत रहती है और ताजगी के लिए उन्हें कुछ ना कुछ बाहरी चीज की आवश्यकता पड़ती है। ईस्ट जोन में बना हुआ शौचालय सामाजिक रिश्तो को विसर्जित करता है। ईस्ट जोन में बना हुआ शौचालय जिस घर में होता है उसे समाज वाले उस घर लोगों को नोटिस नहीं करते। और जो नेटवर्किंग से संबंध रखते हैं उन्हें बहुत भारी नुकसान भुगतना पड़ता है अगर ईस्ट जोन में टॉयलेट है तो। पूर्व-दक्षिण-पूर्व जोन में शौचालय होना लाभकारी है। इस जोन सौचालय व्यक्ति की चिंता को और उसकी आवश्यकता से अधिक आलोचना पर सीमा लगाता है। वहीं, दक्षिण पूर्व जोन में शौचालय जीवन में बाधाओं को बढ़ाता है। यह नगद के आगमन और पवित्र आयोजनों के विवाह आदि में रुकावट उत्पन्न करत ।  व्यापारियों के लिए बिक्री बाद के धन  प्राप्ति के रास्ते में रुकावट खड़ी कर देता है। आत्मविश्वास, शारीरिक मजबूती ने कमी और नौकरी करने के लिए मोटिवेशन में कमी का कारण बनता है दक्षिण-दक्षिण-पूर्व जोन ने बना शौचालय।



साउथ जॉन जो के आराम और यश का जोन है अगर शौचालय इस जोन में आ जाता है तो उस घर में रहने वाले लोग प्रसिद्ध के लिए हमेशा तड़पते रहते हैं। हमेशा तनाव में रहते हैं और उसे रिलैक्स नहीं रह पाते। अगर कोई बिजनेस हाउस है या कोई फैक्ट्री है और इस फोन में अगर टॉयलेट आ जाता है तो उनकी ब्रांड की जो साख है उसके पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है। दक्षिण पश्चिम दक्षिण जोन शौचालय होने से यह उन चीज का विसर्जन करता है जो आपके जीवन के लिए व्यर्थ है।इसलिए इस जोन में बना हुआ शौचालय अच्छा है। दक्षिण-पश्चिम शो में बना हुआ शौचालय यह आपके पारिवारिक रिश्ते में विध्न डालता है। और यह जीवन में अपनी दक्षता और ज्ञान का सही तरीके से उपयोग नहीं कर पा तो इसलिए जीवन में अस्थिरता पैदा करता है। पश्चिम दक्षिण पश्चिम कोण में शौचालय हो तो आप धन की बचत नहीं कर पाएंगे इसके अलावा स्कूल जाने बच्चों का ध्यान पढ़ाई में नहीं लगेगा क्योंकि वह जॉन शिक्षा और बचत का है। बच्चे अच्छे मार्क्स लाने में असमर्थ रहेंगे।  वेस्ट जोन जो के प्राप्ति और लाभों का है तो इस जन्म में अगर शौचालय आ जाता है तो आपको बहुत सारी मेहनत करने के बावजूद भी इच्छित परिणाम का लाभ नहीं मिलेगा कई दफा संपत्ति से जुड़े भी समस्या आ सकती हैं। पश्चिम उत्तर पश्चिम जोन डिप्रेशन का जॉन है इसलिए इस जोन में बना हुआ शौचालय निवासियों के मन में से बाधित संवेदनाएं को निकालने में मदद करता है।  नॉर्थ वेस्ट जोन यह जॉन सपोर्ट और बैंकिंग का है अगर इस जन्म में शौचालय जाता है तो समाज के लोगों से आपको मदद मिलने में तकलीफ आएगी और वही यह शौचालय आपके बैंक बैलेंस को भी खाली कर देता है। उत्तर उत्तर पश्चिम जॉन में शौचालय जीवन साथी के बीच आकर्षण की कमी को पैदा करता है। और वह अपने खालीपन को भरने के लिए अपने रिश्ते से बाहर नए साथी के प्रति की तलाश करने लगता है



Comments


  • Facebook Social Icon
  • Instagram Social Icon
  • Blogger Social Icon
bottom of page