top of page

Vastu Shastra

The Science Behind Your House.
  • Writer's pictureDharrm Astrology

Health Related Problems.

North North East Zone

यह जॉन है हमारे घर में वह स्वास्थ्य और आरोग्य का है।


अगर इस जोन में आपके घर का टॉयलेट, बाथरूम, किचन, स्टोररूम, यह सब आता है तो आप या आपके घर का कोई भी सदस्य बीमार रहेगा।


घर में आए दिन एक ना एक बीमारी आती रहेगी।

इस जोन में 3 देव आते हैं जिसकी थोड़ी जानकारी नीचे दे रहा हूं मैं।



"भुजग" - 'प्रतिरोध'


यह हमारे शरीर में आने वाली बीमारी का प्रतिरोध करता है।

जिसे हमें कोई बीमारी आगे जाकर ना हो।


अगर आपके घर में भुजग वाला जो जॉन है वह बैलेंस है तो

व्यक्ति के जीवन में स्वास्थ्य एवं धन का प्रवाह बना रहता है।



"आप" - 'औषधदेव'


‘आप ' को रोगों के शमन और भयों के निराकरण का देव माना गया है। 


इनकी शक्ति भय से मुक्त करने वाली है और उसमें रोग-निवारक शक्ति है।


मूल रूप से रोग-प्रतिरोधक प्रणाली (इम्यून सिस्टम) को सशक्त बनाने वाली शक्ति ‘आप' में स्थित है।



"अदिति" – 'शांतिदाता' 


संपूर्ण विश्व का भरण-पोषण करने का कार्य यही ऊजर्ग शक्ति करती है।


यह सुरक्षा देने वाली शक्ति है। ये अखड स्वरूप को बनाए रखने में सहायक शक्ति है।


अगर आपके घर में यह तीन देव अगर बैलेंस है और अपना प्रभाव दे रहे हैं तो आप की शरीर की प्रतिरोधआत्मशक्ति ज्यादा होगी और आप बीमार कम पडोगे या पडोगे ही नहीं।


अगर इस जोन में टॉयलेट बाथरूम है तो उसको महावास्तु की स्ट्रिप एलिमेंट और कलर टैप से कट करके उसको शुद्धिकरण करके बैलेंस कर सकते हैं और भी कुछ उपाय है।


और एक खास उपाय है कि अगर आप इस जॉन में एक ब्रास का एक लाइन (lion) 🦁 अगर आप लाकर यहां इस जोन में स्थापित कर देते हो तो आपको काफी हद तक यह महसूस होगा कि आपके घर में जो भी बीमारी है वह धीरे-धीरे जा रही है।


क्योंकि लायन (Lion) 🦁 का ये गुणधर्म है कि वो कम बीमार पड़ता है और अपने सामने वाले पर वह हमेशा हावी रहता है तो अगर आप इस जान में लायन रख देते हो तो आप के ऊपर जो आने वाली बीमारी है उसके ऊपर लायन अपना प्रभाव डालेगा और आप को रोग मुक्त करेगा।

कृपया करके इस पोस्ट को लाइक करें अपने फेसबुक पर पोस्ट करें ट्विटर पर ट्वीट करें इंस्टा पे पोस्ट करें व्हाट्सएप पर लिंक भेजे आप सब का धन्यवाद। 🙏🙏🙏


The Brass Lion Statue.

9 views0 comments

Recent Posts

See All
  • Facebook Social Icon
  • Instagram Social Icon
  • Blogger Social Icon
bottom of page