top of page

Vastu Shastra

The Science Behind Your House.

शादी के लिए खास

Writer's picture: Dharrm AstrologyDharrm Astrology

Updated: Nov 27, 2018

जिन घरों में लड़की और लड़के की शादी में दुविधा है आती है तो वास्तु के हिसाब से नीचे गए जॉन को देखना जरूरी है।



ईस्ट जोन ईस्ट जोन का काम है आपके सामाजिक संपर्क बनाना क्योंकि सामाजिक संपर्क होंगे तभी कोई आपके लड़की या लड़के की बात लेकर आएगा या किसी को बात बोलेगा ईस्ट जोन अगर आप का बैलेंस है तो वही आपकी बात आएगी या किसी को बात कही जाएगी अगर ऐसा भी नहीं होता तो आपको अपना ईस्ट जोन को बैलेंस करना होगा।



साउथ ईस्ट जोन साउथ ईस्ट जॉन का काम है कि वह जो बात आई है शादी के लिए उसे आगे बढ़ाना क्योंकि साउथ ईस्ट में शुक्र देव का स्थान है और साथ में अग्नि यानी कि मंगल देव भी उसमें आ जाते हैं तो विवाह कार्य में शुक्र देव और मंगल देव यही दोनों बात को आगे बढ़ाते हैं.



साउथ वेस्ट जॉन साउथ वेस्ट जॉन का काम है आपको उचित संबंध प्रदान करना और वह संबंध जो होते हैं वह आपके पितरों की तरफ से आपको भेंट मिलती है तो अगर आपका साउथवेस्ट बैलेंस नहीं है तो आपके संबंध अच्छे स्थापित नहीं होंगे तो उस साउथवेस्ट भी आपको चेक करना पड़ेगा।



नॉर्थ वेस्ट जॉन नॉर्थ वेस्ट जॉन किस जोन का काम है कि जो बात आई हुई है वह आगे भी बड़ी है और अच्छी भी है तो हमारे तरफ से और सामने की तरफ से सपोर्ट के लिए नॉर्थ वेस्ट जोन को बैलेंस होना बहुत ही जरूरी है अगर यह बैलेंस नहीं है तो बात तो होगी परन्तु सपोर्ट नहीं मिलेगा तो बीच में ही बात टूट जाएगी






Comments


  • Facebook Social Icon
  • Instagram Social Icon
  • Blogger Social Icon
bottom of page